Aaye Hain Wo Mazar Pe Ghunghat Utaar Ke

… On Thursday, 30 September 1954, Baba arrived in Meherabad at about 7:45 A.M., whereupon he saw the Sakori group first.

He then sent for Principal Niranjan Singh and told him, “I had promised you could stay with me for ten days, but now, instead, I will give you an interview of ten minutes. I will definitely make you feel so conscious that you will know me as God definitely — definitely, in an instant, unawares!”

Baba asked him, “Have I given you any other promise that you remember?”

“Yes, to visit my house.”

“That can be fulfilled even if I drop my body.”

https://www.lordmeher.org/rev/index.jsp?pageBase=page.jsp&nextPage=3632


उसने कहा के कौन है
मैंने कहा हसरत तेरी
उसने कहा तकता है क्या
मैंने कहा सूरत तेरी

उसने कहा चाहता है क्या
मैंने कहा खिदमत तेरी
उसने कहा पछतायेगा
मैंने कहा किस्मत मेरी

ओ नाल सुलूख दे बोल वे माहि
बोल वे माहि, बोल वे माहि

नाल सुलूख दे बोल वे माहि
बोल वे माहि, बोल वे माहि

तोरे पइयाँ परूँ तोरी बिनती करूँ
नाल सुलूख दे बोल वे माहि
बोल वे माहि, माहि, माहि

बोल वे माहि बोल वे माहि
नाल सुलूख दे बोल वे माहि
असिहां परदेसी तक्खी
तैं मेहबूब दे वेखन खातिर
असी बैठि उडिकां रक्खी
हो जक तक सक्कु नज़र न आवे
सडि थक थक जावण अँक्खि
गुलाम फरीदा ओ नइया मुड दे
जे नज़र जद इश्क़ दी चक्खी

वो सर खोले हमारी लाश पे दीवाना-वार आये
इसी को मौत कहते हैं तो या रब्ब बार बार आये

आये हैं वो आये
आये हैं वो आये
आएँ हैं वो मज़ार पे घूँघट उतार के

आये हैं वो मेरी मजार पे
मेरी मज़ार पे अब तो वो भी, इश्क़ के मारे नज़र आने लगे
उनकी भी नींद उड़ गयी, तारे नज़र आने लगे
दिल परेशां आँख वीरां, ज़ुल्फ़ बरहम लब खामोश
अब तो वो कुछ और भी, प्यारे नज़र आने लगे

आकर हमारी कब्र पे, तुमने जो मुस्कुरा दिया
बिजली चमक के गिर पड़ी, सारा कफ़न जला दिया
चैन से सो रहा था मैं, ओढ़े कफ़न मज़ार में
यहाँ भी सताने आ गए, अरे किसने पता बता दिया

आएँ हैं वो मज़ार पे घूँघट उतार के
मुझसे नसीब अच्छे हैं मेरे मज़ार के

मक़्तल में हाल पूछना मुझ बेक़रार के
तुम अपने घर को जाओ छुरी फेर-फार के

बिजली कभी गिरी कभी सय्याद आ गया
हमने तो चार दिन भी न देखे बहार के

सय्याद तेरे हुक्म-ए- रिहाई का शुक्रिया
हम तो कफ़स में काट चुके दिन बहार के

वादा वो कर गए हैं ‘कमर’ मुझसे शाम का
वादा वादा
वादा रे वादा रे वादा रे वादा रे वादा रे वादा रे वादा रे
तेरा वादा हो तेरा वादा

जा देखा तेरा वादा हो तेरा वादा
जा देखा तेरा वादा हो तेरा वादा
झूठा तेरा वादा, जा देखा तेरा वादा
जा झूठा तेरा वादा, जा देखा तेरा वादा

वो कर रहे थे अपनी वफाओं का तस्करा
देखा मुझे तो बात का मौज़ूँ बदल दिया

आप के लब पे और वफ़ा की कसम
क्या कसम खाई हैं खुदा की कसम
उम्मीद तो बंध जाती तस्कीन तो हो जाती
वादा न वफ़ा करते वादा तो किया होता
किया है

मेरे मेहबूब ने वादा किया है पांचवे दिन का
किसी से सुन लिया होगा ये दुनिया चार दिन की है
रे तेरा वादा, हो तेरा वादा
जा देखा तेरा वादा, हो तेरा वादा

मुब्तला-ए-रंज जो रहता हूँ मैं
कातिब-ए-तकदीर ने ये लिख दिया
जब किया उनसे मोहब्बत का सवाल
नून हे ये नून-ग़ुन्ना लिख दिया

पहले उसने मुस कहा, फिर तक कह, फिर बिल कहा
इस तरह ज़ालिम ने मुस्तकबिल के टुकड़े कर दिए
एक नुक्ते ने हमें महरम से मुज़रिम कर दिया
हम दुआ लिखते रहे और वो दगा पढ़ते रहे
हम दुआ लिखते रहे वो दगा पढ़ते रहे

इधर बर्क़-ए-तपाँ रख दी
मुहब्बत ने मेरी हस्ती ग़ज़ब के दरमियाँ रख दी
ये किस ने शाख़-ए-गुल लाकर क़रीब-ए-आशियाँ रख दी
कि मैंने शौक़-ए-गुलबोसी में काँटों पर ज़बाँ रख दी

मेरे सीने में दिल रक्खा मेरे मुँह में ज़बाँ रख दी
जहाँ रखने की जो थी चीज़ क़ुदरत ने वहाँ रख दी
जो दिल उनसे तलब मैंने किया तो यूँ लगे कहने
ज़रा सी चीज़ थी हमने खुदा जाने कहाँ रख दी
रे तेरा वादा हो तेरा वादा
जा देखा तेरा वादा हो तेरा वादा
अरे झूठा तेरा वादा हो तेरा वादा

वादा वो कर गए हैं ‘कमर’ मुझसे शाम का
कैसे कटेंगे चार पहर इंतज़ार के
कैसे काटेंगे चार पहर इंतज़ार के

तुम अपने घर को जाओ जाओ
तुम अपने घर को, बस जाओ
घर जाओ जाओ
जाओ जाओ
जाओ छुरी फेर-फार के
तुम अपने घर को जाओ छुरी फेर-फार के
तुम अपने घर को जाओ छुरी फेर-फार के …

Aaye Hain Woh Mazar Pe Ghooghat Utaar Ke
https://youtu.be/Ymm2vlYzEcI


… The next morning, Sunday, 9 June 1963, Baba was in the assembly hall at 7:30 A.M. After giving darshan to those who had come, including Dharmarao from Andhra, a musician played the sitar. Baba liked the music very much. Mohan-Saigal sang ghazals, of few of which Baba explained:

The lover tells the Beloved: “While passing by, if you would just cast a glance at me, my destiny would be changed.”

The lover whose heart has stopped with the pangs of separation tells his Beloved: “O my merciful Beloved! You have come too late!”

The lover tells the Beloved: “I have been hearing for ages that you are very glorious, but my eyes have not yet seen your glory. So my complaint is not with my ears, but with my eyes.”

The lover complains to the Beloved: “There is only one defect in your heart, and that is that you are indifferent to my love!”

The lover says: “If it were in my fortune to become one with you, it would be unfortunate, for then I would merge in you and would no more have the sweetness of pain in longing for you!”

The lover in his agony cries out: “If your arrow of love would have pierced my heart through and through, it would have relieved me of my suffering.”

The lover says: “To die once is easy. But I die and live for you every moment! At last my heart became so restless that my Beloved had to respond.”

The lover in his heart of hearts knows that the Beloved will not meet him and so he says: “I know you will not fulfill your promise. But your promise to meet me tomorrow makes me so happy that I feel I have already met you!”

Jigar says, “When I put my heart at the feet of the Beloved, my restlessness of ages came to an end.”

At 11:00 A.M. the arti was sung and all dispersed for lunch. Baba was in the hall again at 12:20 P.M. and Lata Limaye sang for a short while. A sitar soloist then performed.

Shankar and Shambhu, two famous qawaal brothers from Bombay, sang for three hours in the afternoon. Baba gave a handkerchief to each musician of their group (although, according to Adi Sr., Baba did not much like their voices). The arti was sung at 5:00 P.M. and everyone filed past Baba with folded hands. Baba retired at 5:30 P.M.

Many well-known singers sang before Baba that year, including two sisters, Hirabai Barodekar and Saraswatibai Ranay of Poona. Another well-known singer was D. V. Karandikar, who had previously performed at Guruprasad. Shahu Modak of Ahmednagar also sang before Baba.

https://www.lordmeher.org/rev/index.jsp?pageBase=page.jsp&nextPage=5027